Posts

Showing posts from December, 2021

सर्दी - खांसी को दूर करने के आयुर्वेदिक उपचार

Image
    सर्दी - खांसी को दूर करने के आयुर्वेदिक उपचार             👉5 से 10 ग्राम पुराना गुड़ और २ से 10 ग्राम अदरक मिलाकर खाये   या आधी कटोरी दूध में  1 से 5 ग्राम काली मिर्च और हल्दी को उबाल कर पी लें  सर्दी में लाभ होगा ।   👉  शरीर के ठंडा होने पर बिना भूसी के छोले  पाउडर और अदरक पाउडर कोर को रगड़ने से  शरीर मे गर्मी  आती हे ।    👉 गर्म दूध में एक से दो ग्राम पिसा हुआ अदरक लें या 2 से 10 मिली तुलसी के पत्ते।  रस और अदरक 2 से  20 मिली तक।  रस में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार  या तीन बार लेने से सर्दी-जुकाम में लाभ होता है। 👉 रोज रात को सोते समय सरसों का तेल लगाएं  गाय के घी को गर्म करके और एक या दो बूंद नाक से लेने से  इससे जी मिचलाना और/या उल्टी नहीं होती और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।   👉रात को गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिएं  रात को सोते समय पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।   👉 सर्दी के कारण होने वाले सिर दर्द में, सीने के दर्द और बेचैनी में ...